कानपुर : चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। ट्रक चालक ने भागने के चक्कर में दो अन्य वाहनों को भी टक्कर मारी

कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के कोयलानगर फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी। इससे युवक बाइक समेत ट्रक में फंसकर सौ मीटर तक घिसटता चला गया और मौत हो गई। ट्रक चालक ने भागने के चक्कर में दो अन्य वाहनों को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसके बाद ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला। कानपुर देहात के मैथा गांव निवासी अभिषेक अवस्थी (24) प्राइवेट नौकरी करते थे। पिता श्रीकांत ने बताया कि अभिषेक का चचेरा भाई सुनील चकेरी के मवइया में रहता है। उनकी गर्भवती पत्नी निजी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हीं को देखने जा रहा था।
कोयलानगर फ्लाईओवर पर पीछे से आ रहे सिलिंडर लदे ट्रक ने टक्कर मार दी। अभिषेक के ट्रक में फंसने के बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और भागने के चक्कर में दो अन्य कारों को भी टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
The Antaragni event at IIT Kanpur wraps up with an enchanting Bollywood night headlined by Sunidhi Chauhan
जन मानस को जागृत करने के उददेश्य से पोस्टर रैली का आयोजन
Kanpur : प्रेम प्रसंग के दो चौंकाने वाले मामले, विवाहिता प्रेमी संग फरार, किशोरी ममेरे भाई के साथ भागी