कानपुर : बारादेवी चौराहे पर इंडिया वन के एटीएम से फाइबर की पत्ती लगाकर रुपये चुराते एक शातिर को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शातिर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। उसका एक साथी फरार हो गया। उसने बताया कि वह शटर में केमिकल लगाकर पत्ती लगा देता था।

इससे ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया तो होती थी, लेकिन कैश बाहर नहीं आता था। ग्राहक के जाने के बाद वे पत्ती को बाहर निकाल लेते थे। पत्ती कुछ नोट भी चिपककर आ जाते थे। जूही थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर निवासी अनुज यादव ने इंडिया वन एटीएम की फ्रेंचाइजी ले रखी है।
वहीं, पास में ही उन्होंने एक टेलीकॉम कंपनी का स्टोर खोल रखा है। पूर्व में एटीएम से रुपये गायब होने की शिकायत के चलते उन्होंने एटीएम में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं, जिनकी मदद से दुकान में बैठे हुए एटीएम में भी नजर रखते हैं। इसी कैमरे में दो युवक कैद हुआ है।
शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे दोनों युवकों को बार-बार एटीएम बूथ के अंदर-बाहर करते देखा। एक ग्राहक के काफी प्रयास के बाद रुपये नहीं निकले तो वह लौट गया। इसके बाद फिर एक युवक अंदर गया और निकासी वाली जगह पर हाथ डालकर रुपये निकालते नजर आया।

More Stories
The Antaragni event at IIT Kanpur wraps up with an enchanting Bollywood night headlined by Sunidhi Chauhan
जन मानस को जागृत करने के उददेश्य से पोस्टर रैली का आयोजन
Kanpur : प्रेम प्रसंग के दो चौंकाने वाले मामले, विवाहिता प्रेमी संग फरार, किशोरी ममेरे भाई के साथ भागी