Lucknow : CYBER CRIME CELL ने बीबीडी यूनिवर्सिटी के नाम की वेबसाइट बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसने फर्जी वेबसाइट के जरिए कई छात्रों का दाखिला दूसरे निजी कॉलेज में कराया है। इस फर्जीवाडे में निजी कॉलेज संचालक की भूमिका की जांच भी पुलिस अभी कर रही है। इस मामले में बीबीडी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शिकायत पहले की थी। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र ने बताया कि इन्दिरानगर सेक्टर-11 निवासी जितेंद्र कुमार को गोमतीनगर, लखनऊ से सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया।
पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह राम स्वरूप कॉलेज में सोशल मीडिया का काम करता है। आरोपी के मुताबिक बीबीडी यूनिवर्सिटी में अधिक दाखिले होते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए कुछ वक्त पूर्व जितेंद्र ने bbdlucknow.in के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई। डोमेन रजिस्टर होने के बाद विभिन्न तकनीक का प्रयोग कर WEBSITE को बूस्ट कराया गया। जिससे फर्जी वेबसाइट टॉप पर दिखने लगी। BBD में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्र फर्जी वेबसाइट को असली समझ कर सम्पर्क करते। जिस पर जितेंद्र छात्रों को दूसरे निजी कॉलेज में दाखिला लेने के प्रेरित करता। साइबर क्राइम सेल के फिरोज बदर ने बताया कि जितेंद्र काफी वक्त से फर्जी वेबसाइट चला रहा है। उसने मुख्य तौर पर BBDकी जगह दूसरे निजी कॉलेज में दाखिला दिलाने का काम किया है। ऐसे में कॉलेज संचालकों की भूमिका की जांच की जा रही है।

More Stories
UP T20 League 2025 Playoff Race: In the First Qualifier, Kashi Rudras defeated Meerut Mavericks and made it to the direct final
24 जिलों में आज होगी भारी बारिश, लखनऊ में देर रात हुई मूसलाधार बरसात, स्कूल-कॉलेज हुए बंद
मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में लगातार 13वां विशाल भंडारा हुआ आयोजित