कानपुर में 54160 वोटर पहली बार वोट डालेंगे। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है।

– मतदान के लिए निकलने से पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपना मतदान केंद्र व बूथ चेक कर लें।
– मतदान करने के लिए आधार, पैन, डीएल, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज समेत 11 पहचान पत्रों में से कोई एक लेकर जाएं। – बूथ पर जाते ही प्रथम चुनाव अधिकारी आपका नाम वोटर लिस्ट में देखेगा।
– दूसरा चुनाव अधिकारी आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा और आपको एक पर्ची देगा। रजिस्टर में आपके हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे।
– तीसरा मतदान कर्मी आपकी पर्ची लेगा और स्याही लगी अंगुली देखेगा। इसके बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के पास भेज देगा।
– आप मशीन पर अपनी पसंद के प्रत्याशी के सामने का नीला बटन दबाएं। बटन दबाते ही एक बीप की आवाज आएगी।
– अगर वीवीपैट मशीन लगी है, तो आपने जिस चुनाव चिह्न को वोट दिया है, उसकी पर्ची मशीन में भी दिखाई देगी।
– इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में नोटा (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प भी रहेगा।

More Stories
The Antaragni event at IIT Kanpur wraps up with an enchanting Bollywood night headlined by Sunidhi Chauhan
जन मानस को जागृत करने के उददेश्य से पोस्टर रैली का आयोजन
Kanpur : प्रेम प्रसंग के दो चौंकाने वाले मामले, विवाहिता प्रेमी संग फरार, किशोरी ममेरे भाई के साथ भागी