बांदा : शिक्षामित्र ने घर के कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। शराब के लिए 3 दिन से घर में कलह कर रहा था। पत्नी व बच्चों ने शनिवार को थाने में शिकायत की। पुलिस के पहुंचने पर वह घर से भाग निकला था। रात में घर में आया और तड़के फंदा लगा लिया। मटौंध थाना क्षेत्र के आलमखोर गांव निवासी शिवकुमार अहिरवार (48) गांव की प्राथमिक पाठशाला में शिक्षामित्र था।
शनिवार को सुबह भतीजी मीनाक्षी किसी काम से घर के कमरे में गई तो वह पंखे से साड़ी के फंदा से लटका मिला। भाई राजेंद्र ने बताया कि शिवकुमार शराब का लती था। दो भाइयों में छोटा था। तीन दिन से घर में शराब पीने को लेकर कलह चल रही थी। पत्नी से शराब के लिए पैसे मांग रहा था। कलह के चलते घर में चूल्हा तक नहीं जला था। कलह से ऊबकर पत्नी लक्ष्मी और तीनों पुत्रों ने शनिवार को मटौंध थाने में शिकायत भी की थी। शिकायत पर पुलिस घर पहुंची तो वह जंगल की ओर भाग गया। धमकी दे रहा था कि फंदा लगाकर खुदकुशी कर लेगा। रात में किसी समय घर आया और सुबह फंदे से लटका मिला। आठ बीघा जमीन है। मटौंध थाना इंस्पेक्टर राममोहन राय ने बताया कि घरेलू कलह के चलते फंदा लगाकर जान दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
More Stories
24 जिलों में आज होगी भारी बारिश, लखनऊ में देर रात हुई मूसलाधार बरसात, स्कूल-कॉलेज हुए बंद
मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में लगातार 13वां विशाल भंडारा हुआ आयोजित
Ind vs NZ: New Zealand script history with a Test win in India after 36 years