Kanpur News: कारों की तेज रफ्तार दो परिवारों पर कहर बनकर टूटी। गंगा बैराज पर अटल घाट गेट के सामने अंधे मोड़ पर शनिवार देर रात दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में आरएसएस के नगर सेवा प्रमुख (प्रचारक) व भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र (63) की मौत हो गई। उनके साथ बैठा दोस्त घायल हो गया। दूसरी लग्जरी कार में मौजूद प्लास्टिक कारोबारी आदित्य अग्रवाल व उनके दो भांजे घायल हो गए। हालांकि कार के एयरबैग खुल जाने की वजह से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। वहां तैनात पुलिस के मुताबिक लग्जरी कार की स्पीड 110 के आसपास थी। दोनों कारों को थाने में खड़ा कराने के बाद पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बिठूर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार छात्र की जान ले ली। टक्कर मारने के बाद कार उसे करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गई थी।
बिठूर के महर्षि वाल्मीकि नगर निवासी प्रमोद कुमार मिश्र क्षेत्र के रामजानकी इंटर कालेज में अंग्रेजी के शिक्षक थे। 31 मार्च को सेवानिवृत हुए थे। वे समाजसेवी होने के साथ ही आरएसएस के भी पदाधिकारी थे। बेटे राघव ने बताया कि उनकी एक जमीन का विवाद हाईकोर्ट में चल रहा है। इस मामले की सुनवाई के लिए पिता एचपी गैस एजेंसी के मालिक दोस्त प्रकाश द्विवेदी उर्फ भोली के साथ कार से प्रयागराज जाने के लिए देर रात घर से निकले थे। कार स्टेशन पर खड़ी करके ट्रेन से प्रयागराज जाना था। कार उनके पिता ही चला रहे थे। पुलिस के मुताबिक रात करीब तीन बजे अटल घाट गेट के सामने मोड़ पर एमजी हेक्टर और वैगनआर कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से दोनों कारों के परखचे उड़ गए। दोनों कारों में फंसे पांच घायलों को बाहर निकालकर हैलट पहुंचाया गया। वैगनआर सवार प्रमोद कुमार मिश्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लग्जरी कार सवार लखनऊ के निरालानगर व हाल पता केडीए सिग्नेचर सिटी नवाबगंज निवासी आदित्य अग्रवाल, उनके भांजे शिवम, वर्द्धन का उपचार किया गया। कोहना थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक प्रमोद के परिजनों की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अटल घाट गेट के सामने हुए हादसे के वक्त कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों कार की कमानी टूटने से पहिये अलग हो गए। वहीं हादसे में प्रमोद कुमार मिश्रा की छह पसलियां टूटकर ह्रदय व फेफड़े में घुस गई। इसकी वजह से शरीर के भीतर अत्यधिक खून बहने से उनकी जान चली गई।

More Stories
The Antaragni event at IIT Kanpur wraps up with an enchanting Bollywood night headlined by Sunidhi Chauhan
जन मानस को जागृत करने के उददेश्य से पोस्टर रैली का आयोजन
Kanpur : प्रेम प्रसंग के दो चौंकाने वाले मामले, विवाहिता प्रेमी संग फरार, किशोरी ममेरे भाई के साथ भागी