कानपुर। आज भारत तिब्बत सहयोग मंच की एक बैठक प्रान्त प्रचार मंत्री अजय कुमार द्वारा अशोक नगर में आयोजित हुई।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को प्रान्त अध्यक्ष एड अतुल निगम ने संबोधित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रान्त अध्यक्ष ने तेरहवीं तवांग तीर्थ यात्रा के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि 19 नवम्बर 2024 को माँ कामाख्या देवी जी के दर्शन से प्रारंभ हो कर ब्रह्मपुत्र नदी पर शिव मन्दिर, अग्निगढ़ मन्दिर, अरुणांचल में मालूक पौंग, जसवंतगढ़ स्मारक, बोमडिला, तवांग मठ, दलाईलामा पद चिन्ह, नानकलामा, जोगिंदर बाबा जी का मन्दिर, धरती पूजन स्थल, वालिमा बार्डर, सूर्य की पहली किरण की धरती अरुणांचल प्रदेश के साथ प्रकृति का भरपूर आनन्द लेते हुए वापस गौहाटी में समाप्त होगी। इस यात्रा के लिये देशभर से भारत तिब्बत सहयोग मंच के विभिन्न प्रान्तों से अभी तक 400 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया हैं।

यात्रा डॉ इंद्रेश कुमार एवं मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल के नेतृत्व में अनेक राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियो शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि 450 तीर्थ यात्री बारहवीं तवांग तीर्थ यात्रा में गए थे। जिन्होंने इस तीर्थ यात्रा को अद्भुत यात्रा बताया हैं।
प्रेस को साथ मे यह भी अवगत कराया गया कि लोगो को इस तवांग तीर्थ यात्रा में चल कर लाभ उठाने के लिये प्रोत्साहित के लिये विभिन्न जिलों औरैया, इटावा आदि में बैठक आयोजित हो रही हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रफ्तार टाइम्स से योगेंद्र अग्निहोत्री, यूनाइटेड समाचार से पवन गौड़, मैक्स कैंडिड न्यूज़ से वत्सल वर्मा, आज की ताजा खबर से रंजीता शुक्ला, स्वस्थ-शिक्षा संदेश समाचार से संगीता कुशवाहा, रायबरेली प्रेस क्लब अध्यक्ष के एम श्रीवास्तव, उन्नाव प्रेस क्लब अध्यक्ष हरिकरण सिंह सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे।

More Stories
UP T20 League 2025 Playoff Race: In the First Qualifier, Kashi Rudras defeated Meerut Mavericks and made it to the direct final
24 जिलों में आज होगी भारी बारिश, लखनऊ में देर रात हुई मूसलाधार बरसात, स्कूल-कॉलेज हुए बंद
मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में लगातार 13वां विशाल भंडारा हुआ आयोजित