कानपुर देहात : यूपी के कानपुर देहात में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। पति से विवाद के बाद महिला ने दो बच्चों के साथ आग लगा ली। मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कानपुर देहात के घनश्यामपुरवा में नशे में घर पहुंचे पति से विवाद के बाद महिला दो मासूमों को लेकर कमरे में चली गई और आग लगा ली। आग से जलकर मां-बेटे की मौत हो गई। बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। घटना शनिवार मध्य रात्रि की है। सरवा गांव के मजरा घनश्यामपुरवा निवासी जसवंत सिंह शराब का लती है। इसको लेकर पत्नी सुनीता से उसका विवाद अक्सर होता था।
सुनीता पति के शराब पीने की आदत से आहत थी। शनिवार रात इसी को लेकर दंपती में विवाद हुआ। सुनीता (28) गुस्से में 6 वर्षीय पुत्री आयुषी और ढाई वर्षीय पुत्र अर्पित को लेकर कमरे में चली गई। अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद चीखने चिल्लाने की आवाजें कमरे से आने लगीं। परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो आग से जलकर मां-बेटे की मौत हो चुकी थी।
आग से झुलसी बेटी को अकबरपुर के एक निजी में भर्ती कराया गया है। मृतका के देवर ने पुलिस को सूचना दी। सीओ अरूण कुमार भी पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने मां-बेटे के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाध्यक्ष समर बहादुर सिंह ने बताया कि मायके पक्ष को सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

More Stories
The Antaragni event at IIT Kanpur wraps up with an enchanting Bollywood night headlined by Sunidhi Chauhan
जन मानस को जागृत करने के उददेश्य से पोस्टर रैली का आयोजन
Kanpur : प्रेम प्रसंग के दो चौंकाने वाले मामले, विवाहिता प्रेमी संग फरार, किशोरी ममेरे भाई के साथ भागी