कानपुर।पावर लिफ्टिंग संघ का वार्षिक चुनाव मोतीलाल खेड़िया स्कूल सभागार में हुए।ऑब्जर्वर की भूमिका राहुल शुक्ला सचिव उत्तर प्रदेश पावर लिफ्टिंग संघ कुशाल साहनी की देखभाल में संपन्न हुए। जिसमे सचिव पद पर सौरव गौर पुनः निर्विरोध चुने गए और मनीष मिश्रा सहसचिव बने।दूसरी बार सचिव बनने पर सौरव गौर ने खुशी जाहिर की और कहा कि खेल को एक नई दिशा देनी है। जिससे खेल का विकास हो सके और जितनी संभव कोशिश हो कानपुर ओलंपिक संघ सहयोग करेगी।मनीष मिश्रा सह सचिव बनने पर कहा कि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्याएं नहीं होगी शहर में खेल को लेकर जो भी कार्य रुके हुए है उसे पूर्णता शुरू करने का कोशिश करूंगा।
वही अध्यक्ष पद पर जितेंद्र पाल कोषा अध्यक्ष,सुधांशु आर्या निर्वाचित हुए।कार्यकारिणी गठित टीम : संरक्षक: विवेक मिश्रा,राजेश शुक्ला,अजय द्विवेदी अध्यक्ष: जितेंद्र पाल,उपाध्यक्ष: नीरज कुमार,मोहित वर्मा चंपा रमानी,अभिषेक जैन कोषाध्यक्ष: सुधांशु आर्य,सहसचिव,अनिल कुशवाहा प्रकाश बाजपेई,मयंक गुप्ता,शतिकेय अवस्थी,अभिषेक पांडे,टेक्निकल कमेटी अमित वाजपेई,अंचित अग्रवाल,हर्षित गुप्ता लीगल एडवाइजर : शशांक शुक्लामीडिया को ऑर्डिनेटर: अभिलेख सिन्हा अभ्युदय शुक्ला,आईटी सेल कोऑर्डिनेटर:अनिकेत तिवारी,टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजिंग कमेटी: राहुल तिवारी,रोहित सोनकर,मनोज सिंह चौहान,सोनम राजपूतसदस्य:गौरव जयसवा,रितेश ठाकुर,हर्षित द्विवेदी, शुभम सिंह,आकृति कटियार आदि सभी पदाधिकारियों को सम्मान हुआ और शपथ दिलाई गयी।
वही कार्यकारिणी गठित होने के उपरांत आगामी प्रतियोगिता घोषणा 29 और 30 जुलाई 2023 को जिला स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप हर वर्ग में होगी उसके उपरांत अगस्त के दूसरे सप्ताह में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता भी कानपुर में संपन्न होगी जिससे सितंबर माह में होने वाली सब जूनियर और सीनियर नेशनल टीम का भी चयन होगा।
More Stories
कानपुर में बीसीए की छात्रा की हत्या: प्रेमी को शक था किसी और से करती थी बात, इस वजह से मारा
Green Park became famous all over the world due to everyone’s contribution : Dr. Sanjay Kapoor
सेवा भारती कानपुर प्रान्त का वर्ग सम्पन्न