कानपुर : अनिका पॉलीक्लिनिक पाली क्लीनिक द्वारा दिन रविवार को रामपुरम निकट मैरी जीसस स्कूल, श्याम नगर, कानपुर नगर में निशुल्क मेगा एवं स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जिसमें योग्य एवं अनुभवी डॉक्टरों द्वारा लोगों को मुफ्त चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार दिया गया. बहुत से लोगों की शुगर की जांच निशुल्क की गई और उन्हें सुविधानुसार दवा वितरण भी निशुल्क किया गया और यहां पर ब्लड प्रेशर एवं वजन की जांच भी निशुल्क हुई .
कैंप में बहुत लोग ब्लड की जांच कराने के लिए पहुंचे। इनकी पूरी जांचे हुई और उनकी रिपोर्ट 24 घंटों के अंदर उनके मोबाइल पर भी दे दी गईं. साथ ही मौसमी बीमारियों, डेंगू एवं अन्य को लेकर जागरूक किया गया। डॉक्टर्स ने बताया कि इस मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है। खास तौर से बच्चों को लेकर। वायरल फीवर और अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए साफ-सफाई और खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हेल्थ कैंप में डॉक्टर नीलम यादव (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर संजय तिवारी (फिजिशियन(डॉक्टर परितोष मिश्रा(फिजिशियन) डॉक्टर अजय शर्मा (फिजिशियन), डॉक्टर सागर कुमार(नेत्र रोग), डॉक्टर विष्णु मिश्रा(दंत रोग) मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
More Stories
कानपुर में बीसीए की छात्रा की हत्या: प्रेमी को शक था किसी और से करती थी बात, इस वजह से मारा
Green Park became famous all over the world due to everyone’s contribution : Dr. Sanjay Kapoor
सेवा भारती कानपुर प्रान्त का वर्ग सम्पन्न