पंजाब में मंगलवार को बारिश थम गई लेकिन पहाड़ी इलाकों में भारी बरसात के कारण नदियां-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में पानी भरने और बाढ़ के चलते सूबे में पांच और लोगों की मौत हो गई जबकि तीन बह गए। जालंधर में धुस्सी बांध टूटने और फिरोजपुर में हरिके हेड से सतलुज का पानी छोड़ने से फाजिल्का और फिरोजपुर में बाढ़ के खतरे के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है। कई गांवों को खाली करवाकर लोगों को राहत कैंपों में भेज दिया गया है। पंजाब में 200 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं। सतलुज, रावी व ब्यास जैसी नदियों का पानी अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। एनडीआरएफ व सेना की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। पटियाला, जालंधर, लुधियाना, रोपड़, नवांशहर, मोहाली और अमृतसर में जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश देते हुए सभी जिलों से नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री बुधवार को विशेष गिरदावरी के आदेश दे सकते हैं। मोहाली में गांव मलोया से तोगां गांव को जाने वाले रास्ते में पटियाला की राव नदी में एक स्विफ्ट कार बह गई। इसमें तीन युवक सवार थे। तीनों मोहाली के गांव भागोमाजरा से तोगां की तरफ जा रहे थे। दो युवकों के शव मिल गए हैं, जबकि एक लापता है। मारे गए युवकों की पहचान भागोमाजरा के हरप्रीत सिंह (35) और खरड़ के हरमीत सिंह (45) के रूप में हुई है। खरड़ के ही गुरप्रीत सिंह (25) की तलाश जारी है। वह मूल रूप से ऊना (हिमाचल) का रहने वाला है।
जालंधर के शाहकोट के गांव मुंडी चोलियां में अपनी बाइक को निकालते समय 24 वर्षीय युवक अर्शदीप बह गया। उसकी तलाश जारी है। राजपुरा में एक निजी यूनिवर्सिटी के 20 वर्षीय छात्र मध्य प्रदेश के हरीश किशोर धारपुरे की डूबने से मौत हो गई। उसका शव परिवार को सौंप दिया गया है। फतेहगढ़ साहिब की विश्वकर्मा कॉलोनी के 17 वर्षीय युवक गुड्डू बाढ़ की चपेट में आने के बाद लापता है। होशियारपुर के बद्दोवाल गांव में बारिश के कारण घर की छत ढहने से 75 वर्षीय बुजुर्ग महिंदर सिंह की मौत हो गई। लालडू गांव भुखड़ी में बारिश के कारण पानी में करंट आने से भाजपा मंडल हंडेसरा के अध्यक्ष 45 वर्षीय रणदीप सिंह राणा की मौत हो गई।
कई गांवों को खाली करवाकर लोगों को राहत कैंपों में भेज दिया गया है। पंजाब में 200 गांव अब भी बाढ़ की चपेट में हैं। सतलुज, रावी व ब्यास जैसी नदियों का पानी अब भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। एनडीआरएफ व सेना की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। पटियाला, जालंधर, लुधियाना, रोपड़, नवांशहर, मोहाली और अमृतसर में जलभराव के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश देते हुए सभी जिलों से नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री बुधवार को विशेष गिरदावरी के आदेश दे सकते हैं।
उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल के अधीन आने वाले रेलवे ट्रैक पर जलभराव की वजह से मंगलवार को अप व डाउन की 36 यात्री ट्रेनें रद्द रहीं। कई ट्रेनों के रूट बदले गए। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, फिरोजपुर मंडल की भी छह ट्रेनें रद्द कर दी गईं और 14 ट्रेनों के रूट बदले गए। लुधियाना में बुड्ढा नाले में जलस्तर बढ़ने से लोगों को गुरुद्वारों व राहत कैंपों में रखा गया है। यहां वेरका मिल्क प्लांट को रोज भोजन के पैकेट तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां से खाना राहत शिविरों तक पहुंचाया जाएगा।
More Stories
अनेक जटिलतायें पैदा करके छोटे व मझोले अखबारों को बन्द करने की साजिशः चंदोला
Food Inflation: बाढ़-बारिश से सब्जियों के दाम में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
National President of The Party, Mr. Shubham Yadav alleges threat to life, seeks police protection.