March 9, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

प्रेमी ने प्रेमिका को किसी और से मोबाइल पर बात करने पर तीसरी मंजिल से फेंका 

MCN News

कानपुर : कल्याणपुर  में एक प्रेमी ने प्रेमिका को किसी और से मोबाइल पर बात करने पर तीसरी मंजिल से फेंक दिया। मामले में 7  साल के बेटे ने गवाही दी । प्रेमी के खिलाफ हत्याका केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल  को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवती का इलाज शुरू किया गया। युवती के पिता की तहरीर पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अस्पताल में महिला की हालत गंभीर बताई गई ।  शिवराजपुर के मुस्ता गांव निवासी रामबाबू ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बेटी मंजू की शादी 10 साल पहले  शिवराजपुर निवासी भल्ली से की थी। उनका एक 7 साल का बेटा अंश है।

पति से विवाद के बाद मंजू अपने मायके में ही रहती थी। परिजनों के मुताबिक मंजू के प्रेम संबंध गोवा गार्डेन निवासी आनंद से थे। यह बात पर दोनों में अक्सर विवाद होता था। मंजू 26 जून को अपने बेटे के साथ आनंद के घर चली गई थी। बीते 7 जुलाई को मंजू  फोन पर बात कर रही थी। तभी आनंद ने किसी  युवक ने बात करने के शक में बेटी को मकान की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। आरोपी उसके बेटे अंश को भी फेंकना चाहता था, लेकिन वह मौके से भाग निकला। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी आनंद के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा ।