भीतरगांव : साढ़ थाना क्षेत्र के असेनिया गांव निवासी एक दारूबाज व्यक्ति ने जान से मारने के इरादे से सोते समय दसवीं में पढ़ रही बेटी पर बांका से हमला कर दिया। बचाव में आये 5वीं में पढ़ने वाले मासूम बेटे को भी बांका मारकर घायल कर दिया। सुबह होने पर लुहूलुहान बहन-भाई साढ़ थाने पहुंचे। बच्चों ने पुलिस को पिता की करतूत बताई और पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं पिता की इस हरकत से बच्चे इस कदर डरे हुए हैं कि नाम लेते ही सहम जा रहे हैं।

साढ़ प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह ने बताया घायल दोनों बच्चे इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं। पिता की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। बेटी और बेटे के घायल होने की जानकारी के बाद मां गीता भी गांव पहुंची। उधर, पिता के खूंखार चेहरे को याद करके दोनों बच्चे मां को देख बहुत रोए। बिरहर चौकी प्रभारी निशांत कुमार ने बताया कि झगड़ा करने पर दस दिन पहले ही आरोपी पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी।

More Stories
UP T20 League 2025 Playoff Race: In the First Qualifier, Kashi Rudras defeated Meerut Mavericks and made it to the direct final
24 जिलों में आज होगी भारी बारिश, लखनऊ में देर रात हुई मूसलाधार बरसात, स्कूल-कॉलेज हुए बंद
मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में लगातार 13वां विशाल भंडारा हुआ आयोजित