Kanpur : पुलिस ने 2 कथित पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर स्पा सेंटर मालिक से रंगदारी मांगने का आरोप है। हरबंशमोहाल थाने में पीड़ित महिला की तहरीर पर कार्रवाई हुई।
कानपुर के घंटाघर में स्पा सेंटर मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में दो कथित पत्रकारों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी इलाके की कई दुकानों से वसूली करते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। चकेरी के गिरजानगर में रहने वाली जिया मलिक ने बताया कि एक्सप्रेस रोड स्थित एक होटल की तीसरी मंजिल पर वह बॉडी मसाज सेंटर चलाती हैं।
आरोप है कि दो अगस्त की रात करीब 8:00 बजे खुद को पत्रकार बताने वाले शुभम और नितिन सिंह होटल आए। आरोपियों ने उन्हें नीचे बुलाया और 5 हजार रुपये व बीयर की 8 बोतलें मांगी। वजह पूछने पर आरोपियों ने बताया कि वे पत्रकार हैं। इलाके में ऐसा काम करने वाले सभी महीना देते हैं। धमकी से डरकर जिया ने एक हजार रुपये दिए। आरोप है कि दोनों ने नीचे राहुल नामक व्यक्ति को रुपये वापस कर दिए और 10 हजार रुपये की मांग की। पीड़ित महिला ने हरबंशमोहाल पुलिस से शिकायत की। एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान ने बताया जिया मलिक की तहरीर पर वसूली व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है।
More Stories
कानपुर में बीसीए की छात्रा की हत्या: प्रेमी को शक था किसी और से करती थी बात, इस वजह से मारा
Green Park became famous all over the world due to everyone’s contribution : Dr. Sanjay Kapoor
सेवा भारती कानपुर प्रान्त का वर्ग सम्पन्न