Kanpur : कानपुर में मरीज की छुट्टी न करने पर उसके बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक जूनियर डॉक्टर पर हमला कर दिया। जान बचाकर भागे जूनियर डॉक्टर को हॉस्टल में घुसकर घसीटते हुए ब्लड बैंक तक लाए और बुरी तरह पीटा। बीच बचाव करने आए एक सीनियर डॉक्टर को भी पीटा और उनके सिर पर डस्टबीन मार दी। दोनों को ICU में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर की तहरीर पर हत्या का प्रयास, बलवा, सेवन सीएलए समेत कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है.

उर्सला अस्पताल की इमरजेंसी में सोमवार को मोहम्मद कमल का एनीमिया का मरीज डॉ. गौतम जैन के अंडर में भर्ती किया गया। शिफ्ट बदलने पर रात में डॉ. राहुल गायकवाड़ आए और वार्ड में राउंड लेने लगे। तभी मोहम्मद कमल का बेटा जबरदस्ती मरीज की छुट्टी करने की बात कहने लगा। इस पर डॉ. राहुल ने सीनियर डॉक्टर से बात करने के बाद ही छुट्टी की बात कही। डॉ. राहुल का आरोप है कि इसी बीच मरीज के बेटे ने किसी अंकित पांडेय और अन्य साथियों को अस्पताल बुलाया। वे लोग अस्पताल आते ही गालीगलौज करने लगे और डॉ. राहुल का कॉलर पकड़ लिया। इस पर डॉ. राहुल धक्का देकर हॉस्टल की तरफ भागे तो अंकित अपने 10-12 साथियों के साथ हॉस्टल में घुस गया और मारपीट करने लगा। इसके बाद उन्हें पकड़कर ब्लड बैंक तक घसीटते हुए लाए। आरोप है कि जेब में रखे रुपये भी लूट लिए। उसी दौरान बचाव के लिए सीनियर डॉ. प्रदीप मौर्या पहुंचे तो युवकों ने उन्हें भी पीटा। सिर पर डस्टबीन मारने से वे बेहोश हो गए।
डॉक्टरों से मारपीट होती रही, लेकिन परिसर में बनी उर्सला चौकी की पुलिस को भनक तक नहीं लगी। किसी की सूचना पर डॉयल 112 की गाड़ी अस्पताल पहुंची भी लेकिन सिर्फ एक युवक को हिरासत में ले सकी। डीसीपी पूर्वी एसके सिंह का कहना है कि मामले में डॉ. राहुल गौतम गायकवाड़ की तहरीर पर अंकित पांडेय व 7-8 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। अंकित पांडेय को गिरफ्तार किया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में एसीपी कलक्टगंज की अगुवाई में बादशाहीनाका, मूलगंज, कोतवाली और कलक्टरगंज थानेदार की टीम लगी है।
घायल डॉ. राहुल और अन्य डॉक्टर डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वे खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। अस्पताल के निदेशक एचडी अग्रवाल ने उन्हें भरोसा दिया कि किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है, सभी लोग उनके साथ हैं। उर्सला अस्पताल में डॉक्टरों को दौड़ाकर पीटे जाने की पूरी वारदात परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में है। डॉक्टरों ने तहरीर के साथ ही फुटेज भी पुलिस को मुहैया कराए हैंऔर इसके आधार पर पुलिस अंकित के साथियों की पहचान कराने में जुटी है।

 
                                               
                                               
                                               
                                               
                                               
                 
                   
                   
                   
                  
More Stories
The Antaragni event at IIT Kanpur wraps up with an enchanting Bollywood night headlined by Sunidhi Chauhan
जन मानस को जागृत करने के उददेश्य से पोस्टर रैली का आयोजन
Kanpur : प्रेम प्रसंग के दो चौंकाने वाले मामले, विवाहिता प्रेमी संग फरार, किशोरी ममेरे भाई के साथ भागी