कानपुर: अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शुमार ग्रीनपार्क में पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। वर्ष 2016 से पहले तो स्टेडियम में कुछ वाहनों की पार्किंग व्यवस्था थी पर हॉकी के लिए एस्ट्रोटर्फ और हॉस्टल के खिलाड़ियों के लिए अभ्यास पिच बनने के बाद पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई। अब मैच देखने आने वाले दर्शकों को अपने वाहन स्टेडियम के बाद इधर-उधर खड़े करने पड़ते हैं। 27 सितंबर को ग्रीनपार्क में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच होना है, ऐसे में दर्शकों को इस बार भी पार्किंग के लिए जूझना पड़ेगा।

पांच दिनों के लिए वीवीआईपी, ब्रॉडकास्ट टीम के साथ ही सामान्य दर्शकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था करना जिला प्रशासन, यूपीसीए और खेल विभाग के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। वर्ष 2015 में खेले गए आईपीएल मैचों के दौरान की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की उभर के सामने आई थी। वर्ष 2016 और 17 में खेले गए दो-दो मुकाबल में भी जिला प्रशासन ने स्टेडियम के आसपास के कई स्थानों को खाली कराकर पार्किंग की व्यवस्था कराई थी।
टी-20 और वनडे मैच के दौरान तो एक दिन ही जिला प्रशासन को पार्किंग के लिए माथापच्ची करनी पड़ती है पर टेस्ट मैच पांच दिवसीय होने से सर्वाधिक समस्या आती है। गैर जिलों के अलावा अन्य राज्यों से आने वाले दर्शकों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

More Stories
UP T20 League 2025 Playoff Race: In the First Qualifier, Kashi Rudras defeated Meerut Mavericks and made it to the direct final
24 जिलों में आज होगी भारी बारिश, लखनऊ में देर रात हुई मूसलाधार बरसात, स्कूल-कॉलेज हुए बंद
मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में लगातार 13वां विशाल भंडारा हुआ आयोजित