October 22, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

जन मानस को जागृत करने के उददेश्य से पोस्टर रैली का आयोजन

MCN News

कानपुर। स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा के अर्न्तगत इस चिकित्सा महाविद्यालयक के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग, मेडिकल कालेज, कानपुर के समस्त चिकित्सा संकाय सदस्यों एंव पैरामेडिकल स्टाफ के दिशा निर्देशन में डिप्लोमा ब्लड ट्रांसफ्यूजन टैक्नीशियन में प्रशिक्षणरत छात्र-छात्राओं द्वारा जन मानस को जागृत करने के उददेश्य से पोस्टर रैली चिकित्सालय परिसर मे निकाली गयी एंव नुक्कड़ नाटक ओ०पी०डी० ब्लाक के सामने रोगीहित मे रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु का मंचन किया गया। जिसका शुभआरम्भ डा० संजय काला प्रधानाचार्य द्वारा किया गया।


कार्यकम में नोडल आधिकारी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन की नोडल अधिकारी डॉ लुबना खान,असिस्टेन्ट प्रोफेसर डॉ नम्रता निगम, डा० नीलिमा सचान सह आचार्य, डा० सन्तोष नारायण शुक्ला मेडिकल ऑफिसर द्वारा आयोजित किया।
डॉ रिचागिरी उप प्रधानाचार्य, डा० डाली रस्तोगी डीन पैरामेडिकल, डा० आर०के० सिंह प्रमुख, अधीक्षक लाला लाजपत राय सम्बद्ध चिकित्सालय, डा० सौरभ अग्रवाल, सी०एम०एस० लाला लाजपत राय सम्बद्ध चिकित्सालय भी उपस्थित थे।


डा० लुबना खान द्वारा डिप्लोमा ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन मे प्रशिक्षणरत छात्र- छात्राओ को पोस्टर प्रतियोगिता में कोमल कटियार, एंव मंयक को प्रथम स्थान तथा सौम्या चौबे एंव दिव्यांयी को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति प्रत्र किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डा० नम्रता निगम सहायक आचार्य ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा किया गया।