लखनऊ के KGMU की निर्माणाधीन कार्डियोलॉजी बिल्डिंग में आग लग गई है। बताया जा रहा है कि फर्स्ट फ्लोर में चल OPD चल रही थी। आग लगने के बाद बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई। प्रथम तल पर आग लग गई। यहां पर दुकान मालिक ने गोदाम बना रखा था। आग से दुकान में रखा इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया। लगभग आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं।

केजीएमयू के मानसिक रोग विभाग की निर्माणाधीन बिल्डिंग में चौथे तल पर लगी शटरिंग में बृहस्पतिवार दोपहर आग लग गई। आग की लपटें उठती देख वहां काम कर रहे मजदूर भाग गए। दमकल की आठ गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान वहां लगी शटरिंग जलकर राख हो गई। आग बुझाने में एक दमकलकर्मी भी जख्मी हो गया। मौके पर पहुंचे डीएम सूर्यपाल गंगवार और केजीएमयू के अफसरों ने घटनास्थल का जायजा लिया। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।
कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के जरिये मानसिक रोग विभाग की बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि जली हुई बीड़ी फेंकने से आग लगी। वहीं कुछ लोग शाॅर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बता रहे थे। मजदूराें ने पहले खुद ही आग बुझाने की कोशिश की, मगर कामयाब नहीं हुए। कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। कुछ ही देर में वहां दमकल की गाड़ियां पहुंचनी शुरू हुईं। मौके पर हाइड्रोलिक मशीन भी बुला ली गई। चौक, हजरतगंज फायर स्टेशन से करीब आठ गाड़ियां मौके पर आ गईं। आग बुझाने के दौरान चौथी मंजिल पर चढ़े दमकलकर्मी दीप चंद्र सोनी शटरिंग हाथ में लगने से जख्मी हो गए। आनन-फानन उन्हें ट्रॉमा भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

More Stories
UP T20 League 2025 Playoff Race: In the First Qualifier, Kashi Rudras defeated Meerut Mavericks and made it to the direct final
24 जिलों में आज होगी भारी बारिश, लखनऊ में देर रात हुई मूसलाधार बरसात, स्कूल-कॉलेज हुए बंद
मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में लगातार 13वां विशाल भंडारा हुआ आयोजित