March 9, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

पत्नी, उसके प्रेमी और छह साल के बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पति : कन्नौज 

MCN News

यूपी के कन्नौज जिले में पति ने पत्नी, उसके प्रेमी और छह साल के बेटे की हत्या कर दी। वारदात के बाद खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। 

कन्नौज जिले के इंदरगढ़ में दो साल पहले अपने पति व दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग गई महिला को उसके पति ने पीट कर हत्या कर दी। बीचबचाव करने पर प्रेमी की भी जान ले ली। इस दौरान उसी डंडे से चोट लगने से छह माह के बच्चे की भी मौत हो गई। इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देकर चीखता हुआ खुद ही थाने पहुंच गया। पुलिस उसे लेकर घर पहुंची तो तीनों शव को कब्जे में लिया।

यह सनसनीखेज वारदात बुधवार की देर रात करीब 12 बजे इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के टुंडपुरवा गांव की है। यहां के मनोज जाटव की शादी अब से 14 साल पहले औरेया के बेला की पिंकी उर्फ राधा से हुई थी। मनोज के पिता कृष्ण कुमार जाटव मैनपुरी में डाक विभाग में तैनात थे। वह वहीं वंशीगौरा मोहल्ले में परिवार के साथ रहते थे। मैनपुरी में रहने के दौरान ही पत्नी पिंकी की नजदीकी वहां ब्यूटी पार्लर चलाने वाले सतेंद्र कश्यप से हो गई थी।

दोनों की बढ़ती नजदीकी देखकर मनोज परिवार को वापस लेकर गांव टुंडपुरवा आ गया था। इसके बाद भी पिंकी की सतेंद्र से नजदीकी बनी रही। दो साल पहले वह सतेंद्र के साथ पति और दो बच्चों को छोड़कर चली गई। इस बीच उसे सतेंद्र से एक बच्ची भी हुई। पत्नी की बेवफाई से खफा मनोज ने उसे बुधवार को बच्चों से मिलने के लिए बुुलाया था। उसने पत्नी और उसके प्रेमी के साथ अपने दो बच्चों को भी पास के ही उद्यमपुर गांव में लगी नुमाइश देखने भेज दिया।

देर रात में जब वह सभी वापस आए तो बदले की आग में जल रहे मनोज ने पिंकी से लड़ाई शुरू कर दी। बात बढ़ी तो घर में रखे डंडे से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बीचबचाव करने पर सतेंद्र पर भी हमला कर दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच सतेंद्र और पिंकी की छह माह की बच्ची को भी डंडे की चोट लगी तो उसकी भी जान चली गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद मनोज अपने घर से करीब 500 मीटर दूर इंदरगढ़ थाने पर खुद ही चीखते हुए पहुंच गया और वारदात की जानकारी दी। उसके मुंह से तीन हत्या की जानकारी से पुलिसकर्मी भी सन्न रह गए। सभी मौके पर पहुंचे और तीनों शव को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। रात में ही एएसपी डॉ. अरविंद कुमार, सीओ तिर्वा शिवप्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। अगले दिन तीनों शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। जरूरी पूछताछ के बाद आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया।