March 9, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

अनियंत्रित डंपर घर में घुसा, चालक को झपकी आने से हुआ हादसा, मासूम बच्ची की मौत और पिता घायल

MCN News

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आई है। शुक्रवार सुबह एक अनियंत्रित डंपर हाईवे किनारे एक घर में जा घुसा। घर के बाहर चारपाई पर चार साल की बच्ची सो रही थी। डंपर की चपेट में आने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बच्ची के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है। इसके साथ ही बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थिति जहांगीराबाद निवासी शीबू (30) प्राइवेट नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। भीषण गर्मी की वजह से बीती रात शीबू अपनी चार वर्षीय बेटी हुमैरा के साथ घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े चार बजे एक तेज रफ्तार डंपर घाटमपुर से कानपुर की तरफ जा रहा था। अनियंत्रित डंपर हाइवे किनारे शीबू के घर में जा घुसा।

घाटमपुर एसीपी दिनेश शुक्ला के मुताबिक प्रथम दृष्टया लग रहा है कि सुबह की वक्त डंपर चालक को झपकी लग गई। इसकी वजह से डंपर अनियंतित्रत होकर घर की दीवार से टकरा गया। हादसे में एक बच्ची की मौत की खबर सामने आई है। डंपर को जब्त कर लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।