पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अक्तूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा के लिए आधिकारिक मंजूरी मांगने के लिए पाकिस्तान सरकार को पत्र लिखा है। पीसीबी के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के अलावा आंतरिक और विदेश मंत्रालय को भी पत्र भेजा है। उसने पत्र में सलाह मांगी गई है कि पाकिस्तानी टीम को भारत जाना चाहिए या नहीं। पीसीबी ने यह भी पूछा है कि अगर भारत पर टीम जाती है तो जहां उसे मैच खेलने हैं उन पांच स्थानों को लेकर कोई आपत्ति भी है क्या? क्या पाकिस्तानी सरकार उन स्थानों का जायजा लेने के लिए एक सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहती है?
पीसीबी ने 26 जून को पत्र को लिखा था। दरअसल, किसी भी अन्य देश के दौरे के विपरीत दोनों देशों (भारत-पाकिस्तान) के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण भारत दौरे के लिए सरकार की अनुमति की आवश्यकता होती है। सरकार के लिए जवाब देने की कोई समय सीमा नहीं है। पीसीबी सरकार की मंजूरी के बिना यात्रा नहीं करेगा। पीसीबी ने सरकार के साथ पाकिस्तान का कार्यक्रम साझा किया, जिसमें कहा गया है कि टीम अपने नौ लीग मैच पांच शहरों में खेलेगी, जिसमें 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ बड़ा मुकाबला भी शामिल है।
पिछले हफ्ते काफी देरी के बाद विश्व कप के शेड्यूल की घोषणा हुई थी। पाकिस्तान ने 2016 पुरुष टी20 विश्व कप के बाद से भारत का दौरा नहीं किया है। हाल ही में पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। उसके पास एशिया कप की मेजबानी तो है, लेकिन सिर्फ चार मैच उसके अपने मैदान पर खेले जाएंगे। बाकी के मुकाबले श्रीलंका में होंगे। इस बार एशिया कप का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा, क्योंकि बीसीसीआई ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया था।
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी और एसीसी के टूर्नामेंट में आमने-सामने होती हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पहले ही सुझाव दिया था कि वह विश्व कप में टीम की भागीदारी का मूल्यांकन कर रहा है और उचित समय पर पीसीबी को अपने विचार से अवगत कराएगा। भारत को लेकर सरकार के रुख पर कोई स्पष्ट स्थिति नहीं है, लेकिन हाल ही में विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारत का दौरा किया था। वह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन के लिए भारत आए थे।
More Stories
Washington Sundar added to India squad for remaining NZ Tests
IND vs BAN Second Test: India beat Bangladesh by 7 wickets in rain-hit Kanpur Test
Travis Head’s rapid 80 off 25 runs puts Scotland on the back foot