कानपुर : सिविल लाइंस निवासी मसाला कारोबारी से ठगी हो गई। रवि शंकर जायसवाल राज राजेश्वरी स्पाइस एंड फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रोप्राइटर हैं। उन्होंने बताया कि 5 साल पहले उनकी मुलाकात नयागंज निवासी अखिलेश कुमार से हुई थी। जिनकी श्यामलाल नरेंद्र कुमार नाम से फर्म है।
रवि शंकर के अनुसार उन्होंने अपनी फर्म में प्रयुक्त मसालों की आपूर्ति के लिये अखिलेश से एक करार किया। जिसमें 5 प्रतिशत लाभ लेकर अखिलेश को उनकी फर्म को मसालों की आपूर्ति करनी थी। आरोप है कि अखिलेश ने शर्तों का उल्लंघन कर धोखाधड़ी करते हुए 15 महीनों तक उनसे 5 प्रतिशत के बजाए डेढ़ गुना लाभ लिया। आरोप है इस दौरान उनसे करीब 39.81 लाख रुपया हड़प लिया। आरोप है कि रुपये मांगने पर अखिलेश ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाने में सुनवाई न होने पर उन्होंने पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी व अमानत, धमकी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बेकनगंज के परेड निवासी अब्दुल वदूद से भी ठगी हो गई। जालसाजों ने ऑन लाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर उनसे 6.70 लाख रुपये ठग लिए। अब्दुल वदूद ने बताया कि उनकी पत्नी गुलफशा के मोबाइल पर अप्रैल माह में एक मैसेज आया था। जिसमें ऑनलाइन बिजनेस के बारे में बताया गया था। दिए लिंक के माध्यम से उन्होंने जानकारी कर ग्लोबल सी फूड एलायंस कंपनी के लिये ट्रेडिंग शुरु कर दी। व्यापार में चेन सिस्टम के तहत लोगों को जोड़ना था। जिसके चलते उन्होंने स्वयं व रिश्तेदारों को भी ट्रेडिंग से जोड़ लिया। आरोप लगाया कि कंपनी ने रुपया निवेश के बदले जून में मुनाफा के साथ रिफंड का वादा किया था। उन्होंने 6.70 लाख रुपये जमा किया था। आरोप है, कि उन्हें मुनाफे के साथ मूल रकम 23 जून को मिलने थी लेकिन नहीं मिली। कंपनी के व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क किया तो कुछ समय में रुपया देने की बात कही। थाना प्रभारी ने बताया धोखाधड़ी, आईटी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
संत सुरक्षा मिशन के प्रदेश महासचिव (उत्तर प्रदेश) बने एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री
सेवा भारती कानपुर ने किया स्वरोजवार स्वाबलंबन कार्यशाला का आयोजन
कानपुर में बीसीए की छात्रा की हत्या: प्रेमी को शक था किसी और से करती थी बात, इस वजह से मारा