March 9, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

दो बच्चों की मां ने फेसबुक पर बॉयफ्रेंड बनाया और शादी रचाई, अब पुलिस के पास पति  शिकायत लेकर पहुंचा 

MCN News

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा में एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक व्यक्ति अपनी पत्नी की ऐसी शिकायत लेकर थाना पहुंच गया जिसकी पुलिस ने भी  कल्पना नही की होगी. दरअसल, पीड़ित की पत्नी फेसबुक और इंस्टा के जरिये एक युवक के संपर्क में आई, जिसके बाद उसने अपना परिवार छोड़कर उससे शादी कर ली. जिससे परेशान होकर युवक पुलिस से अपनी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने पहुंच गया. मौजूद पुलिस  ने उसे न्याय का भरोसा दिया है.

फिलहाल पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.  मामला, मरका थाना इलाके का है. जहां का रहने वाला एक व्यक्ति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर थाना पहुंचा, जहां उसने बताया कि पिछले वर्ष अगस्त में उसकी पत्नी 2 बच्चों को छोड़कर चली गयी है. अब उसको जानकारी हुई कि पत्नी ने बगैर तलाक दिए एक दूसरे युवक से शादी रचा ली है. पीड़ित ने बाकायदा शादी की फ़ोटो भी मौजूद पुलिस अफसरों की दिखाई, जिससे वो भी देखकर हैरान हो गए. पत्नी के शादी से परेशान युवक ने उसके प्रेमी को फोन कर बगैर तलाक देने की बात कहकर अवैध शादी कहा तो उसने फोन से ही जान से मारने की धमकी दे दी. जिससे वो घबरा गया और  शिकायत लेकर थाना पहुँच गया, उसने शिकायत कर पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की है.

युवक ने आगे बताया कि उसकी पत्नी ने जिससे शादी की है, वो युवक मजदूरी करता है, घरों में टायल लगाने का काम करता है. उसके पुलिस से शिकायत कर पत्नी के खिलाफ कार्रवाही की मांग की है. उसका कहना है कि युवक उसे धमकी देता है. थाना अध्यक्ष मरका रमेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी की शिकायत की है, उसने बताया कि पिछले साल  में वो किसी के साथ चली गयी है और शादी कर ली है. उसका कहना है उसने तलाक भी नही दिया. इस सम्बंध में उसकी शिकायत के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाही की जा रही है.