November 14, 2024

Max Candid News

Your Voice Matters!

Lucknow  : BBD यूनिवर्सिटी की फर्जी वेबसाइट बनाने वाला गिरफ्तार

MCN News

Lucknow  : CYBER CRIME CELL ने बीबीडी यूनिवर्सिटी के नाम की वेबसाइट बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उसने  फर्जी वेबसाइट के जरिए कई छात्रों का दाखिला दूसरे निजी कॉलेज में कराया है। इस फर्जीवाडे में निजी कॉलेज संचालक की भूमिका की जांच भी पुलिस अभी कर रही है। इस मामले में बीबीडी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने शिकायत पहले की थी। इंस्पेक्टर सतीश चंद्र  ने बताया कि इन्दिरानगर सेक्टर-11 निवासी जितेंद्र कुमार को गोमतीनगर, लखनऊ से सर्विलांस की मदद से पकड़ा गया।

पूछताछ में जितेंद्र ने बताया कि वह राम स्वरूप कॉलेज में सोशल मीडिया का काम करता  है। आरोपी के मुताबिक बीबीडी यूनिवर्सिटी में अधिक दाखिले होते हैं। इसका फायदा उठाने के लिए कुछ वक्त पूर्व जितेंद्र ने bbdlucknow.in के नाम से एक फर्जी वेबसाइट बनाई। डोमेन रजिस्टर होने के बाद विभिन्न तकनीक का प्रयोग कर WEBSITE को बूस्ट कराया गया। जिससे फर्जी वेबसाइट टॉप पर दिखने लगी। BBD में दाखिला लेने के लिए इच्छुक छात्र फर्जी वेबसाइट को असली समझ कर सम्पर्क करते। जिस पर जितेंद्र छात्रों को दूसरे निजी कॉलेज में दाखिला लेने के प्रेरित करता। साइबर क्राइम सेल के फिरोज बदर ने बताया कि जितेंद्र काफी वक्त से फर्जी वेबसाइट चला रहा है। उसने मुख्य तौर पर BBDकी जगह दूसरे निजी कॉलेज में दाखिला दिलाने का काम किया है। ऐसे में कॉलेज संचालकों की भूमिका की जांच की जा रही है।