March 9, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

कैबिनेट मंत्री ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

MCN News

कानपुर। शहर आए दौरे पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने आज कल्यानपुर ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय महेंद्र नगर दौरे पर थे।

यहां पर उन्होंने सीडीओ सुधीर कुमार बीएसए सुरजीत कुमार सिंह विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया।

औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी ने बच्चों से उनका हालचाल पूछा और साथ ही साथ उनसे पहाड़े भी सुने और बच्चों से पुस्तक भी पढ़वाई जहाँ बच्चों द्वारा पढ़कर सुनाने पर संतुष्ट पाया।वही बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील भोजन का भी निरीक्षण किया और चखकर गुणवत्ता परखी और शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारी की कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि अब बच्चों को उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हाई लेवल शिक्षा मिल रही है। इस मौके पर पर खंड शिक्षा अधिकारी डा अनिल कुमार सिंह,उषा दिवाकर,अनि रुद्ध सिंह,प्रवींन पांडेय,एआरपी डॉ प्रिया आनंद,देवेश कटियार,माधुरी दीक्षित,चंद्र दीप एवं जय सिंह,आशुतोष निगम,उत्कर्ष,विकास आदि उपस्थित रहे।