November 8, 2024

Max Candid News

Your Voice Matters!

पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण आवश्यक : दिव्या

MCN News

कानपुर। नवाबगंज स्थित वीएसएसडी कॉलेज शताब्दी भवन परिसर में उत्तर प्रदेश शासन के वृहत पौधरोपण अभियान के अन्तर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।मुख्य अतिथि दिव्या आई.एफ.एस प्रभागी निदेशक वन विभाग विशिष्ट अतिथि सीए नीतू सिहं संयुक्त सचिव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि दिव्या ने महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि पेड़-पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण बहुत जरूरी है और भविष्य में महाविद्यालय परिसर में एक जनोपयोगी एवं औषाधीयगुणों से परिपूर्ण माॅडल नर्सरी विकसित करने में सहयोग देने की बात कहा।विशिष्ट अतिथि ने बताया कि हम सभी का फर्ज बनता है कि पृथ्वी की खूबसूरती को बनाए रखने में अपना योगदान दें।

उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
कॉलेज के सदस्यों ने 50 पौधे अशोक,50 सागौन,10 आँवला,10 अमरूद एवं 10 अंगूर के पौधरोपण के पौधे रोपे और उन्हें धरा को हरा भरा बनाए रखने एवं उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.डाॅ.बिपिन चन्द्र कौशिक ने की।इस मौके पर अभिनाश चतुर्वेदी लल्लू सिंह,रेंज अधिकारी वनविभाग,डाॅ.आर.के.पाण्डेय प्रो.राकेश शुक्ला डाॅ.रोहित निगम अभिलेख सिन्हा आदि उपस्थित रहे।