कानपुर। वृक्षारोपण अभियान से प्रेरित होकर कल्यानपुर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीसी जरगांव में प्रधानाध्यापक अफजाल अहमद और ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में स्कूल परिसर से पौधरोपण अभियान की शुरुवात किया।स्कूल में शिक्षक ग्रामीण व बच्चों के साथ पौध रोपते हुए ग्राम प्रधान ने कहा कि पर्यावरण का जिस तरह से संतुलन बिगड़ रहा है उसे देखते हुए बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि खुद तो हम सभी पौधे लगाएंगे ही साथ में पूरी ग्राम पंचायत के लोगों को इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का पाठ पढ़ाया। बताया कि हमारे जीवन में किस तरह पौधे उपयोगी हैं। इनसे हमें सांस लेने के लिए ऑक्सीजन मिलता है। इसलिए सभी बच्चे अपने-अपने अभिभावकों से भी पौधरोपण की अपील करेंगे। साथ ही जो पौधे रोपे जाएंगे उनकी सुरक्षा भी करेंगे।इस मौके पर सहायक अध्यापक पूनम दुबे,पल्लवी,निधि वर्मा, ज्योति,विकास त्रिवेदी,पवन कुमार तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
संत सुरक्षा मिशन के प्रदेश महासचिव (उत्तर प्रदेश) बने एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री
सेवा भारती कानपुर ने किया स्वरोजवार स्वाबलंबन कार्यशाला का आयोजन
कानपुर में बीसीए की छात्रा की हत्या: प्रेमी को शक था किसी और से करती थी बात, इस वजह से मारा