November 8, 2024

Max Candid News

Your Voice Matters!

दिशा के सदस्य राजू बाल्मीकि ने उन्नाव में की केंद्र के योजनाओं की समीक्षा बैठक।

MCN News

उन्नाव। दिशा राज्य स्तरीय समिति ग्रामीण विकास मंत्रालय उत्तर प्रदेश के सदस्य राजू बाल्मीकि ने आज उन्नाव सर्किट हाउस (पीडब्ल्यूडी कार्यालय) में जिले के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।


बैठक में श्री बाल्मीकि ने केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा की। जिसमें जिले के ज्यादातर अधिकारी फेल निकलें। और उनके सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनने की धीमी गति को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए उन्नाव के सीएमओ और डीएसओ आड़े हाथों लेते हुए सुधार करने की नसीहत दी। आयुष्मान कार्ड धारकों को प्राइवेट अस्पताल संचालकों द्वारा इलाज के लिए भर्ती करके बाद में कार्ड में कमी बताकर पैसे वसूलने की शिकायत को भी उन्होंने गंभीरता से लिया। और भविष्य में इस तरह की शिकायत न मिलें। उसकी चेतावनी दी।


श्री बाल्मीकि ने स्वास्थ्य, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों के अधिकारियों के साथ बात कर चल रही योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कई जगहों पर मौके पर जाकर भी निरीक्षण किया। इसी दौरान श्री बाल्मीकि ने उन्नाव के लोकपाल श्री अतुल निगम के कार्यालय में जाकर सीडीओ के साथ बैठक कर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका निराकरण कराया। जिससे वहां उपस्थित लोगों ने उनकी जमकर सराहना की। तालियों से उनके फैसले का स्वागत किया।