March 9, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

भाजपा कानपुर ग्रामीण मंडल पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

MCN News

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी कानपुर ग्रामीण के आगामी कार्यक्रम व अभियानों को लेकर आज कानपुर ग्रामीण जिला सभागार में जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह कुशवाहा एवं जिला प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने जिले के सभी मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रभारियों के साथ बैठक कर विस्तृत कार्ययोजना पर चर्चा की।

जिलाध्यक्ष ने आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए सभी पदाधिकारियों को 3-3 बूथ लगाकर संपर्क करने की बात कही इसके अलावा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार में लाभ मिलने वाले लाभार्थियों के साथ बैठने पर भी जोर डाला। दिनेश कुशवाहा ने बताया जिस तरह देश मे माहौल मोदीमय है उससे सभी लोग खुश हैं हम प्रत्येक बूथ में जाकर उनके कार्यो की चर्चा करने की तैयारी की है। बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष गया प्रसाद सिंह व बबलू पासवान, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप बाजपेई, दीप्ति सिंह, कृष्णकान्त सविता, अतुल बाजपाई सहित मंडल अध्यक्ष व प्रभारीगण उपस्थित रहे।