कानपुर। आज प्लेक्सस दि ब्रेन एंड स्पाईन सेंटर का शुभारंभ कुमारी उद्यान स्कूल के पास अशोक नगर में हुआ। प्लेक्सस के डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि क्लीनिक में मस्तिष्क, रीढ़ एवं नसों का इलाज किया जाता है। विगत 5 वर्षो से डॉक्टर आशीष शर्मा कृष्णा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल टाटमिल और चंद्रा पॉली क्लीनिक में सेवाएं दे रहे हैं और कई जटिल रोगों का सफल ऑपरेशन करके लोगो को नया जीवन दिया है।
डॉ0 आशीष ने बताया कि रायबरेली के मुकेश जिसकी उम्र 39 वर्ष है। अर्नोल्ड चायरी मालफार्मेशन जो कि मस्तिष्क की एक गंभीर बीमारी है से ग्रसित थे। बीमारी से शारिरिक गतिविधियां असन्तुलित हो जाती थी। कई जगह से उपचार कराने के बाद कही फायदा नही मिला। उसका डॉ0 आशीष ने सफल ऑपरेशन किया। अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं। इसी तरह 25 वर्षीय सलमान रीढ़ के ट्यूमर से दोनों पैरों से अपाहिज हो गया था।
उसका सफल ऑपरेशन डॉ0 आशीष ने किया। अब वह चल सकता है।
क्लीनिक के उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख रूप से कानपुर नर्सिंग होम एसोशिएशन के अध्यक्ष डॉ0 एम के सरावगी, विकास डायग्नोस्टिक के डॉ0 विकास गुप्ता, उर्सला के पूर्व डायरेक्टर डॉ0 ए0 के0 निगम, डॉ0 वी0 के0 मिश्रा, डॉ0 अभिनव सेंगर, डॉ0 पंकज मेहरोत्रा, रिजेंसी के डॉ0 साकेत निगम, रीवा हॉस्पिटल के डॉ0 विनय गुप्ता, डेल्टा हॉस्पिटल के डॉ0 शैलेश सिंह, कृष्णा हॉस्पिटल के डॉ0 राघव पांडेय, डॉ0 पंकज अवस्थी, डॉ0 ए0 के0 रावत, डॉ0 अमित दीक्षित नमामि हॉस्पिटल, डॉ0 धर्मेश कुमार दीप हॉस्पिटल, डॉ0 मनीष कुमार यूरोलॉजिस्ट, उन्नाव के लोकपाल एडवोकेट अतुल निगम, हमीरपुर के लोकपाल डॉ0 वीरेंद्र चंदेल, जालौन के लोकपाल गंगा सिंह राठौर, जाने माने ज्योतिष डॉ0 आदित्य पांडेय अपने पिता जी के साथ आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
कानपुर में बीसीए की छात्रा की हत्या: प्रेमी को शक था किसी और से करती थी बात, इस वजह से मारा
Green Park became famous all over the world due to everyone’s contribution : Dr. Sanjay Kapoor
सेवा भारती कानपुर प्रान्त का वर्ग सम्पन्न