March 9, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

UP Lok Sabha Election 2024: अगर पहली बार कर रहे मतदान तो पूरी प्रक्रिया को समझें

MCN News

कानपुर में 54160 वोटर पहली बार वोट डालेंगे। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक है।

– मतदान के लिए निकलने से पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपना मतदान केंद्र व बूथ चेक कर लें।
– मतदान करने के लिए आधार, पैन, डीएल, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज समेत 11 पहचान पत्रों में से कोई एक लेकर जाएं। – बूथ पर जाते ही प्रथम चुनाव अधिकारी आपका नाम वोटर लिस्ट में देखेगा।

– दूसरा चुनाव अधिकारी आपकी अंगुली पर स्याही लगाएगा और आपको एक पर्ची देगा। रजिस्टर में आपके हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे।
– तीसरा मतदान कर्मी आपकी पर्ची लेगा और स्याही लगी अंगुली देखेगा। इसके बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के पास भेज देगा।
– आप मशीन पर अपनी पसंद के प्रत्याशी के सामने का नीला बटन दबाएं। बटन दबाते ही एक बीप की आवाज आएगी।
– अगर वीवीपैट मशीन लगी है, तो आपने जिस चुनाव चिह्न को वोट दिया है, उसकी पर्ची मशीन में भी दिखाई देगी।
– इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में नोटा (इनमें से कोई नहीं) का विकल्प भी रहेगा।