November 11, 2024

Max Candid News

Your Voice Matters!

SA vs AFG: साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रखा कदम

MCN News

SA vs AFG: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश किया। साउथ अफ्रीका के मार्को जेनसन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट चटकाए। 1992 से अब तक आठ शॉर्ट-फॉर्मेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में SA की यह पहली जीत थी, जो शनिवार को अपने पहले फाइनल में भारत और गत विजेता इंग्लैंड के बीच आज गुरुवार को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से खेलेगी।

ब्रायन लारा स्टेडियम में 12 ओवर से भी कम समय में अफगान बल्लेबाजी को तहस-नहस कर देने वाली टीम ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अपने सबसे कम स्कोर पर अपने विरोधियों को रोक दिया। टूर्नामेंट के दौरान साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी कई बार लड़खड़ा गई और फजलहक फारूकी ने क्विंटन डी कॉक को जल्दी आउट कर दिया, लेकिन रीजा हेंड्रिक्स और कप्तान एडेन मार्कराम ने नौ ओवर के अंदर बिना कोई और नुकसान के प्रोटियाज को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Afghanistan 56 in 11.5 overs (Tabraiz Shamsi 3-6, Marco Jansen 3-16, Anrich Nortje 2-7, Kagiso Rabada 2-14) lost to South Africa 60/1 in 8.5 overs (Reeza Hendricks 29*, Aiden Markram 23*; Fazalhaq Farooqi 1-11) by 9 wickets