Weather News: मौसम विभाग के अनुसार 1 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने कहा कि महानगर और इसके आसपास मानसून धीरे-धीरे तेजी से गति पकड़ेगा। बताया कि मानसून अब पूरे देश में आ चुका है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कानपुर मंडल सहित यूपी में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के संकेत दिए हैं। शनिवार को महानगर में कुछ स्थानों में बूंदाबांदी, तो कहीं हल्की बारिश हुई है। इस बीच अधिकतम तापमान पांच डिग्री लुढ़ककर 36 डिग्री और न्यूनतम तीन डिग्री लुढ़ककर 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
बारिश की वजह से हवा में नमी की मात्रा 5 प्रतिशत बढ़कर 73 पहुंच गई। एक दिन पहले की अपेक्षा शनिवार को उमस कम रही। मौसम विभाग के अनुसार एक जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। सीएसए के मौसम विभाग के प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय के अनुसार महानगर और इसके आसपास मानसून धीरे-धीरे तेजी से गति पकड़ेगा। बताया कि मानसून अब पूरे देश भर में आ चुका है।
More Stories
संत सुरक्षा मिशन के प्रदेश महासचिव (उत्तर प्रदेश) बने एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री
सेवा भारती कानपुर ने किया स्वरोजवार स्वाबलंबन कार्यशाला का आयोजन
कानपुर में बीसीए की छात्रा की हत्या: प्रेमी को शक था किसी और से करती थी बात, इस वजह से मारा