भीतरगांव : साढ़ थाना क्षेत्र के असेनिया गांव निवासी एक दारूबाज व्यक्ति ने जान से मारने के इरादे से सोते समय दसवीं में पढ़ रही बेटी पर बांका से हमला कर दिया। बचाव में आये 5वीं में पढ़ने वाले मासूम बेटे को भी बांका मारकर घायल कर दिया। सुबह होने पर लुहूलुहान बहन-भाई साढ़ थाने पहुंचे। बच्चों ने पुलिस को पिता की करतूत बताई और पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए भीतरगांव सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं पिता की इस हरकत से बच्चे इस कदर डरे हुए हैं कि नाम लेते ही सहम जा रहे हैं।
साढ़ प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिंह ने बताया घायल दोनों बच्चे इलाज के बाद खतरे से बाहर हैं। पिता की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। तहरीर मिलते ही अभियोग पंजीकृत किया जायेगा। बेटी और बेटे के घायल होने की जानकारी के बाद मां गीता भी गांव पहुंची। उधर, पिता के खूंखार चेहरे को याद करके दोनों बच्चे मां को देख बहुत रोए। बिरहर चौकी प्रभारी निशांत कुमार ने बताया कि झगड़ा करने पर दस दिन पहले ही आरोपी पर शांतिभंग की कार्रवाई की गई थी।
More Stories
मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में लगातार 13वां विशाल भंडारा हुआ आयोजित
Ind vs NZ: New Zealand script history with a Test win in India after 36 years
भारत तिब्वत सहयोग मंच द्वारा नवम्बर माह में आयोजित होगी तेहरवीं तवांग तीर्थ यात्रा