Kanpur : बिगड़ैल नाबालिग छात्र ने कार से स्टंटबाजी करते हुए शुक्रवार दोपहर 100 की स्पीड से लग्जरी कार दौड़ाकर एक स्कूटी को उड़ा दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चला रही महिला और पीछे बैठी आठवीं में पढ़ने वाली बेटी उछलकर करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरीं। हादसे में महिला की मौत हो गई। घायल बेटी का इलाज चल रहा है।
कहा जा रहा कि लड़कियों को दिखाने के लिए नाबालिग ने कार तेज रफ्तार से दौड़ाई और स्कूटी सामने आने पर हैंडब्रेक लगा दिया। कार काफी दूर तक घिसटी और स्कूटी को चपेट में ले लिया। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग चालक को पकड़ लिया। उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया गया है, जबकि पिता को थाने से जमानत दे दी गई है।
12वीं में पढ़ने वाला करीब 17 साल का छात्र दोस्त और दो छात्राओं को लेकर गंगा बैराज पर मैगी खाने जा रहा था। भावना मिश्रा (42) बेटी मेधावी को डॉक्टर को दिखाने जा रहीं थीं। मां-बेटी दरोगा पार्क के पास पहुंचीं थीं कि सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने जोरदार टक्कर मार दी। उछलकर सिर के बल गिरने से भावना का हेलमेट टूट गया। तेज रफ्तार कार वहां खड़ी नगर निगम के सेवानिवृत्त इंजीनियर की ब्रेजा कार से टकराने के बाद रुक गई। कार का एक पहिया फट गया और पिछला शीशा टूट गया। इलाज के दौरान भावना की मौत हो गई। कार चालक नाबालिग को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
कार चला रहा नाबालिग और उसका दोस्त मेदर टेरेसा स्कूल की ड्रेस पहने थे। पूछताछ में पता चला है कि दोनों छात्र स्कूल तो छात्राएं कोचिंग के बहाने घर से निकली थीं। कार से नाबालिग चालक के एक जोड़ी कपड़े भी बरामद हुए हैं। नाबालिग के पिता अशोक कुमार मौर्या पेट्रोल पंप की मशीनों का मेंटीनेंस करने वाली कंपनी में ऑपरेटर हैं। राहगीरों के मुताबिक पीछे बैठीं किशोरियां घबरा गईं और रोने लगीं। सभी को मामूली खरोंच भी आई थीं। इसके बाद भीड़ का फायदा उठाकर किशोरियां और छात्र चले गए।
हादसे का कारण बनी सियाज कार नाबालिग की बहन अर्पिता के नाम है। किशोर के मुताबिक उसे कार चलाने का शौक है। अकेले कहीं जाना हो या पूरे परिवार के साथ जाना हो, कार वही चलाता था। पिता दोपहिया वाहन का इस्तेमाल करते हैं।
More Stories
कानपुर में बीसीए की छात्रा की हत्या: प्रेमी को शक था किसी और से करती थी बात, इस वजह से मारा
Green Park became famous all over the world due to everyone’s contribution : Dr. Sanjay Kapoor
सेवा भारती कानपुर प्रान्त का वर्ग सम्पन्न