November 14, 2024

Max Candid News

Your Voice Matters!

 इटावा में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा, छह की मौत और 40 घायल

MCN News

इटावा जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 129 -30 पर शनिवार रात पौने एक बजे दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें रायबरेली से दिल्ली जा रही स्लीपर बस के सामने डिवाइडर पार कर अनियंत्रित कार अचानक आ गई, जिससे टकराकर बस 50 फीट गहरी खंदी में पलट गई।

इस भीषण हादसे में 6 की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। रायबरेली से शनिवार शाम  दिल्ली के लिए रवाना हुई इस स्लीपर बस में करीब 70 लोग सवार थे।

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के चैनल नंबर 129 जिले के थाना उसराहार में शनिवार की रात करीब 1 बजे बस के सामने अचानक से दूसरी साइड पर अनियंत्रित एक कार आ गई। इससे बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर खंदी में पलट गई। स्थानीय पुलिस और बचाव दल ने बस में फंसे लोगों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। मृतकों में तीन यात्री कार सवार व  एक बस सवार है। वहीं, तीन की शिनाख्त नहीं हुई है। घटनास्थल का एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि कार सवार को झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ चली गई थी। सामने आ रही बस उससे टकराकर खंदी में चली गई। सात लोगों की मौत हुई है। बाकी सभी का उपचार चल रहा है।

हादसे में कार सवार प्रधुम (24) पुत्र अरविन्द सिंह निवासी ठिटोली तालग्राम कन्नौज, मोनू (25) पुत्र ब्रजेश प्रताप निवासी गधीया तालग्राम कन्नौज, चंदा देवी मोनू की मां पति का नाम ब्रजेश प्रताप की हादसे में मौत हुई है। बस में सवार ओमप्रकाश (50) पुत्र असर्फी निवासी भरसरीया खीरी, जिला लखीमपुर खीरी व तीन अज्ञात की मौत है गई। मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।