November 14, 2024

Max Candid News

Your Voice Matters!

संगीत नाटक अकादमी तथा रसरंग फ़ाउण्डेशन के द्वारा नौटंकी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

MCN News

कानपुर। संगीत नाटक अकादमी लखनऊ तथा रसरंग फ़ाउण्डेशन , कानपुर द्वारा चल रही नौटंकी प्रशिक्षण कार्यशाला के अन्तर्गत नीरज कुशवाहा के निर्देशन में प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की कहानी पर आधारित नौटंकी “इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर “जिसका नौटंकीकरण शेषपाल सिंह “शेष”द्वारा किया गया ।
जिस कार्यशाला में ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि कई राज्यों के बिहार , दिल्ली , उत्तराखण्ड , पंजाब के कलाकारों ने भाग लिया l नीरज कुशवाहा द्वारा निर्देशित नौटंकी विनायक प्रॉपर्टीज़ के सभागार में सबके मन को भा गयी ।

नौटंकी में वर्तमान पुलिस व्यवस्था पर करारा प्रहार किया। कहानी में मातादीन इंस्पेक्टर को चांद के प्रधानमंत्री अपने यहां के पुलिस की ट्रेनिंग के लिए बुलाती है। मातादीन के चांद पर आने से पहले सब कुछ ठीक चलता है लेकिन मातादीन के आते ही चांद की पुलिस में पुलिसिया विभाग में परिवर्तन हो जाता है। सच को झूठ और झूठ को सच बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। आम नागरिकों का जीना मुश्किल हो जाता है। जनता परेशान हो जाती है और अंत में में चांद के प्रधानमंत्री इंस्पेक्टर मातादीन को वापस भारत लौटने का आदेश दे देते हैं.


इंस्पेक्टर मातादीन के रूप में सुरेंद्र ,मंत्री का चरित्र त्रिवेन्द्र और मातादीन की पत्नी का अभिनय प्रेरणा बिष्ट ने बखूबी निभाया l नटऔर नटी के चरित्र को आशीष और राजेश ने अपनी सधी गायकी से जीवंत कर दिया l नक्कारे पर राजू तथा ढोलक पर विशाल समुद्रे रहे।