November 15, 2024

Max Candid News

Your Voice Matters!

कानपुर  में अगले दो दिन होगी बूंदाबादी, 7 और 8 अगस्त को तेज बारिश की संभावना 

MCN News

Kanpur : रविवार को सुबह से ही घने बादलों के बीच करीब 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, लेकिन बारिश नहीं हुई। शहर के कुछ हिस्सो में सिर्फ बूंदाबांदी ही रही।

सीएसए मौसम विभाग के अनुसार सात और आठ अगस्त को महानगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। दिन में बादलों छाये रहने की वजह से धूप का असर कम रहा है, जिससे अधिकतम पारा आज के दिन के सामान्य से 0.2 डिग्री कम 32.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। जबकि रात का तापमान सामान्य से 3.6 अधिक 26 डिग्री रहा। अभी 5 और 6 अगस्त के बीच बादलों के साथ तेज हवा चल सकती है। इस बीच बूंदाबांदी भी होगी।