Kanpur : बिधनू के गुरु का पुरवा गांव में एक बुजुर्ग ने घरेलू कलह से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव की जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। गुरु का पुरवा निवासी गोरेलाल सविता हलवाई का काम करते थे। परिवार में पत्नी मुन्नी देवी और तीन बेटे एक बेटी हैं। बेटों और बेटी की शादी हो चुकी है। तीनों बेटों के परिवार और बुजुर्ग दंपत्ति एक ही मकान में साथ रहते थे। रात भी घरेलू बातों को लेकर सास और बहुओं के बीच विवाद हो गया। जिस पर गोरेलाल ने सभी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।
इससे नाराज होकर वह साइकिल लेकर घर निकल गए। पूरी रात घर न आने पर पत्नी उनकी गांव में तलाश कर रही थी। तभी ग्रामीणों से गांव के बाहर जामुन के पेड़ से अंगौछे के सहारे फंदे पर गोरेलाल का शव लटका होने की जानकारी दी। उनकी साइकिल भी जामुन के पेड़ से टिकी हुई खड़ी थी। कंट्रोल रूम की सूचना पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस पहुंची।
More Stories
संत सुरक्षा मिशन के प्रदेश महासचिव (उत्तर प्रदेश) बने एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री
सेवा भारती कानपुर ने किया स्वरोजवार स्वाबलंबन कार्यशाला का आयोजन
कानपुर में बीसीए की छात्रा की हत्या: प्रेमी को शक था किसी और से करती थी बात, इस वजह से मारा