ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ब्राजील की एयरलाइन वोएपास के अनुसार हादसे के दौरान प्लेन में कुल 62 लोग सवार थे। हालांकि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में स्थानीय अग्निशमन दल ने विमान विन्हेडो शहर में गिरने और विमान के अगले हिस्से से धुआं निकलने की पुष्टि की। हालांकि ये हादसा कैसे हुआ, अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया गया है।
वहीं इस हादसे की जानकारी पर दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने भीड़ से खड़े होकर एक मिनट का मौन रखने की अपील की है।
More Stories
International Beer Day 2024: 5 tips on how to choose the right beer