January 18, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

ब्राजील के साओ पाउलो में बड़ा हादसा, 62 लोगों को ले जा रहा विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

MCN News

ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के विन्हेडो शहर में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ब्राजील की एयरलाइन वोएपास के अनुसार हादसे के दौरान प्लेन में कुल 62 लोग सवार थे। हालांकि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस मामले में स्थानीय अग्निशमन दल ने विमान विन्हेडो शहर में गिरने और विमान के अगले हिस्से से धुआं निकलने की पुष्टि की। हालांकि ये हादसा कैसे हुआ, अभी इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया गया है।

वहीं इस हादसे की जानकारी पर दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने भीड़ से खड़े होकर एक मिनट का मौन रखने की अपील की है।