January 18, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

बैराज पर दो कारों की टक्कर में RSS पदाधिकारी की मौत, कारोबारी और उसके 2 भांजे घायल

MCN News

Kanpur News: कारों की तेज रफ्तार दो परिवारों पर कहर बनकर टूटी। गंगा बैराज पर अटल घाट गेट के सामने अंधे मोड़ पर शनिवार देर रात दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में आरएसएस के नगर सेवा प्रमुख (प्रचारक) व भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र (63) की मौत हो गई। उनके साथ बैठा दोस्त घायल हो गया। दूसरी लग्जरी कार में मौजूद प्लास्टिक कारोबारी आदित्य अग्रवाल व उनके दो भांजे घायल हो गए। हालांकि कार के एयरबैग खुल जाने की वजह से किसी को गंभीर चोट नहीं आई। वहां तैनात पुलिस के मुताबिक लग्जरी कार की स्पीड 110 के आसपास थी। दोनों कारों को थाने में खड़ा कराने के बाद पुलिस ने आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बिठूर में तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार छात्र की जान ले ली। टक्कर मारने के बाद कार उसे करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गई थी।

बिठूर के महर्षि वाल्मीकि नगर निवासी प्रमोद कुमार मिश्र क्षेत्र के रामजानकी इंटर कालेज में अंग्रेजी के शिक्षक थे। 31 मार्च को सेवानिवृत हुए थे। वे समाजसेवी होने के साथ ही आरएसएस के भी पदाधिकारी थे। बेटे राघव ने बताया कि उनकी एक जमीन का विवाद हाईकोर्ट में चल रहा है। इस मामले की सुनवाई के लिए पिता एचपी गैस एजेंसी के मालिक दोस्त प्रकाश द्विवेदी उर्फ भोली के साथ कार से प्रयागराज जाने के लिए देर रात घर से निकले थे। कार स्टेशन पर खड़ी करके ट्रेन से प्रयागराज जाना था। कार उनके पिता ही चला रहे थे। पुलिस के मुताबिक रात करीब तीन बजे अटल घाट गेट के सामने मोड़ पर एमजी हेक्टर और वैगनआर कार में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर से दोनों कारों के परखचे उड़ गए। दोनों कारों में फंसे पांच घायलों को बाहर निकालकर हैलट पहुंचाया गया। वैगनआर सवार प्रमोद कुमार मिश्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लग्जरी कार सवार लखनऊ के निरालानगर व हाल पता केडीए सिग्नेचर सिटी नवाबगंज निवासी आदित्य अग्रवाल, उनके भांजे शिवम, वर्द्धन का उपचार किया गया। कोहना थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक प्रमोद के परिजनों की तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अटल घाट गेट के सामने हुए हादसे के वक्त कार की रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोनों कार की कमानी टूटने से पहिये अलग हो गए। वहीं हादसे में प्रमोद कुमार मिश्रा की छह पसलियां टूटकर ह्रदय व फेफड़े में घुस गई। इसकी वजह से शरीर के भीतर अत्यधिक खून बहने से उनकी जान चली गई।

प्रमोद कुमार मिश्र की पत्नी सुधा बिठूर के महर्षि वाल्मीकि नगर की सभासद रही हैं। बेटा राघव एक विद्यालय में नौकरी करता है और बेटी राधा की शादी हो चुकी है। प्रमोद की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। क्षेत्र के लोगों और रिश्तेदारों ने परिजनों को सांत्वना दी। रविवार सुबह राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, पूर्व विधायक मुनींद्र शुक्ला समेत कई नेता और समाजसेवी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। इसके बाद बिठूर में हुए अंतिम संस्कार में भी शामिल हुए।
पुलिस के मुताबिक अटल घाट की चौकी पार करने के बाद मोड़ पर भी आदित्य अग्रवाल की लग्जरी कार इतनी तेज थी कि वैगनआर से न टकराती तो गंगा में गिर सकती थी। कोहना पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद चारों बैलून खुल गए थे। इस वजह से ही कारोबारी और उनके भांजों को मामूली चोट आई।
जिस अंधे मोड़ पर हादसा हुआ, वहां पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बाद भी स्पीड ब्रेकर, संकेतक के इंतजाम नहीं किए गए हैं। एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि रात के वक्त लाइट न जलने और तेज रफ्तार की वजह से हादसा होने की जानकारी मिली है। पीडब्ल्यूडी को स्पीडब्रेकर या रंबल स्ट्रिप बनाने के लिए और केस्को व नगर निगम को रात में लाइट का इंतजाम करने के लिए पत्र भेजा गया है।