March 9, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

सेवा भारती कानपुर ने किया स्वरोजवार स्वाबलंबन कार्यशाला का आयोजन

MCN News

कानपुर : सेवा भारती कानपुर प्रांत व लघु उद्योग मंत्रालय कानपुर इकाई द्वारा सुगंध से संबंधित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी डॉ भक्ति विजय शुक्ला एवं उनकी टीम (ffdc कानपुर टीम) द्वारा बिरसा मुंडा वनवासी छात्रावास पर दी गई।

प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान गजेन्द्र सिंह ने सभी सहभागियों को स्वरोजगार और स्वाबलंबन का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कानपुर के सभी स्वाबलंबन केंद्रों पर प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

कार्यक्रम में प्रांत महामंत्री राम शंकर जी, विभाग मंत्री जय भदौरिया, काशी विश्वनाथन, संपर्क प्रमुख सुरेश मिश्रा, शिवम् सविता , सुनील अवस्थी आदि ने अपने अनुभव साझा किए।