August 18, 2025

Max Candid News

Your Voice Matters!

पूर्व मंत्री की नातिन ने ‘अपना मोर्चा’ के नेताओं पर लगाया आरोप

MCN News

  • नातिन ने कहा कि, ‘‘लोग उनके बाबा की फोटो व नाम का निजी स्वार्थ के लिये कर रहे हैं प्रयोग।’’
  • चौधरी नरेन्द्र सिंह के समर्थकों से गुमराह न होने की अपील की।
  • नातिन ने कहा, ‘‘अगर जरूरत पड़ी तो विधिक कार्यवाही भी करेंगे।’’

कानपुर नगर। एनडीए में शामिल अपना दल (एस) से असंतुष्ट होकर नया राजनीतिक संगठन ‘अपना मोर्चा’ बनाने वाले नेताओं पर पूर्व मंत्री चौधरी नरेन्द्र सिंह के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को साकेतनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में चौधरी नरेन्द्र सिंह की नातिन निहारिका सिंह ने कहा कि ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह व उनके सहयोगी नेताओं द्वारा उनके बाबा जी की फोटो और नाम का प्रयोग निजी स्वार्थ के लिए किया जा रहा है।

निहारिका सिंह ने कहा कि उनका परिवार इस बात का पुरजोर विरोध करता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि चौधरी नरेन्द्र सिंह ने हमेशा निःस्वार्थ भाव से जनसेवा की और स्वार्थपरक राजनीति से दूर रहे। ऐसे में उनके नाम का गलत तरीके से उपयोग किया जाना न केवल अनुचित है बल्कि जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ भी है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन नेताओं के बहकावे में न आएं और सच्चाई को समझें। निहारिका सिंह ने यह भी चेतावनी दी कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो उनके परिवार द्वारा विधिक कार्यवाही भी की जाएगी। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलामंत्री दक्षिण संजय कटियार और दीप्ति सिंह भी मौजूद रहे।